Header Ads Widget

New Best

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट | नई PMAY ग्रामीण शहरी सूची 2020






प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी लिस्ट (pmay सूची) कैसे देखते है।| Awas Yojana List 2020, Pradhan Mantri Awas Yojana List in Hindi, Rural & Urban List

जैसे की आप सब जानते हो प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत कई परिवारों को आर्थिक सहायता या घर मुहैया करवाए जा रहे हैं | इस योजना को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए अलग अलग चलाया गया है | इस लेख में हम जानेंगे के कैसे आप ऑनलाइन ही प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण और प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों की सूची (लिस्ट ) देख सकते हैं | ज्ञात रहे प्रधान मंत्री आवास योजना की लिस्ट जो इस लेख में बता रहे हैं वो ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र दोनों के लिए है |
अगर अपने ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत किसी भी लाभ के लिए आवेदन किया है तो आपको लाभ तभी मिल पायेगा अगर आपका आवेदन स्वीकार लिया गया है| और अगर शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन तभी सफल माना जायेगा अगर शहरी आवास योजना सूची में आपका नाम होगा | जिन जिन आवेदनों को स्वीकारा जाता है ऐसे लाभार्थियों की एक सूची तैयार की जाती है | ख़ुशी की बात ये है के आवास योजना की सूची को ऑनलाइन ही चंद पलों में देखा जा सकता है | 

प्रधानमंत्री आवास योजना सूची | Pradhan Mantri Awas Yojana List (ग्रामीण,शहरी)

दोस्तों हम आपको यहां पर बताना चाहते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में केवल उन्हीं व्यक्तियों का नाम आएगा जिन्होंने योजना के लिए आवेदन कर रखा है |चाहे वो ग्रामीण क्षेत्र के हों या फिर शहरी क्षेत्र के !
अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द ही करिये | कई बार होता है कि हमारे पास घर बनाने के लिए पैसे नहीं होते हैं |इसके लिए भी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऋण लेने की योजना को शुरू किया है जिसके अंतर्गत आप होम लोन ले सकते हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सब्सिडी का फायदा ले सकते हैं |
आईये सबसे पहले ग्रामीण आवास योजना सूची में नाम देखने की विधि जानें

आवास योजना लिस्ट | ग्रामीण आवास योजना सूची 2020 ऑनलाइन देखें | Awas Yojana List

आईये अब समझते हैं के ऑनलाइन सूची देखने का क्या तरीका है| इच्छुक पाठकों से निवेदन है के दी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें
रजिस्ट्रेशन नंबर देकर आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में नाम कैसे देखें?
  • सबसे पहले आवास योजना ग्रामीण के आधिकारिक पोर्टल पर जाईये
  • आपको कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा :


  • अब दिए गए स्थान पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें
नोट : यह रजिस्ट्रेशन नंबर आपको आवेदन के उपरान्त मिला होगा
PMAY सूची 2020-20 Search – ग्रामीण लिस्ट/प्रधानमंत्री आवास योजना नाम लिस्ट खोजें 
अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं भी है तो घबराएं नहीं । आईये जानते हैं बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण सूचि में नाम कैसे देखें :
  • ऊपर बताये गए पेज पर पुनः जाएँ


  • इस बार आपको “एडवांस्ड सर्च” लिंक पर क्लिक करना है


  • अब मांगी गयी जानकारी देकर सर्च लिंक पर क्लिक करें । अगर आपका नाम सूची में होगा तो जानकारी इसी पेज में दिखाई दे दी जायेगी

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (PMAY Urban) लाभार्थी सूची

  • दोस्तों यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लाभ सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
  • सर्च बेनेफिशरी पेज में पहुँचने के बाद आपको आधार नंबर भरना होगा
  • इसके बाद “शो” लिंक पर क्लिक करें


  • उसे यहाँ भरे, और “Show” पर क्लिक करें ! अगर सूची में नाम होगा तो आपको जानकारी मिल जायेगी |
इस तरह से अब आप बड़ी ही आसानी से आप जान पाएंगे के आवास योजना सूची में आपका नाम है के नहीं चाहे वो शहरी आवास योजना हो या ग्रामीण !
Note : इस लेख में दी गई जानकारी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए मान्य है :
Uttar Pradesh,Maharashtra,Bihar,West Bengal,Madhya Pradesh,Odisha,Telangana,Kerala,Jharkhand,Assam,Himachal Pradesh,Tripura,Meghalaya,Manipur,Nagaland,Tamil Nadu,Rajasthan,Karnataka,Gujarat,Punjab,Chhattisgarh,Haryana,Jammu and Kashmir,Goa,Arunachal Pradesh,Mizoram,Sikkim,Andhra Pradesh,Uttaranchal
प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है?
आवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई शहरी व् ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों को कम कीमत पर घर (या घर के लिए लोन) मुहैया करवाने वाली योजना है | योजना के शुरुवात जून 2015 में हुई थी |
आवास योजना सूची में किन किन का नाम आएगा?
आवास योजना के सभी पात्र व्यक्ति, जो योजना की शर्तों के अनुसार योजना के लाभार्थी माने गए हों और जिनके द्वारा आवेदन प्रक्रिया सही से पूरी कर दी गई है, चाहे वो शहरी ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थी हों या फॉर ग्रामीण आवास योजना के, उन सब का नाम सूची में प्रदर्शित होगा
PMAY List में नाम न आये तो क्या करें?
अगर आपको लगता है के आप इस योजना के लाभार्थी हैं और फिर भी आपका नाम सम्मिलित नहीं हुआ तो आपको जल्द से जल्द सम्बंधित अधिकारी से इस विषय में जानकारी लेनी होगी | हो सकता है के आपसे आवेदन करते समय कोई त्रुटि हो गई हो |
यह भी पढ़ें
दोस्तों यदि आपको PM आवास योजना लाभार्थी सूची (ग्रामीण और शहरी )  संबंधित कोई भी जानकारी है तो कमेंट करें |




Post a Comment

1 Comments