प्यारे देशवासियों आप सभी को यह जानकर खुशी होगी कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपना घर का सपना पूरा किया है|प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब हर कोई अपना घर ले सकता है | प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करके आप अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं|
इस लेख में आपको बताएंगे कैसे मोदी आवास योजना के अंतर्गत घर के लिए आवेदन किया जाएगा |
प्रधानमंत्री आवास योजना |PMAY ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समझने से पहले प्रधान मंत्री आवास योजना की कुछ महत्वपूर्ण बातें आपको बता दें:
आवास योजना से संबंधित नई खबरें
ऐसे समझें
डिजिटल इंडिया मिशन देश को बदल रहा है। ऐसे में IT मंत्रालय और शहरी मंत्रालय की इस संयुक्त पहल के जरिए ज्यादा से ज्यादा शहरी गरीब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों के लिए आवेदन कर सकेंगे|
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) [PMAY] के अंतर्गत संबंधित शहरी स्थाानीय निकायों द्वारा नि:शुल्क ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मांग सर्वेक्षण किया जाता है। पात्र लाभार्थियों द्वारा स्वयं भी मंत्रालय की वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है ।
राज्यों/संघ राज्ये क्षेत्रों की सरकार द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी पंजीकरण की सुविधा नाममात्र की लागत रूपये 25/- (वस्तु एवं सेवा कर अतिरिक्त) पर उपलब्ध कराया जा रहा है l
सर्व साधारण को यह भी सूचित किया जाता है कि इस मंत्रालय ने PMAY ,आवास योजना शहरी के अंतर्गत किसी प्रकार का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी निजी संस्थान अथवा व्यनक्ति को धनराशि एकत्र करने हेतु प्राधिकृत नहीं किया है ।
प्रधान मंत्री आवास योजना के महत्वपूर्ण बिंदु:
2011 के सामाजिक-आर्थिक जाति की जनगणना से ली गई आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण घरों के लाभार्थियों का चयन किया जाएगा
प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
- आवास योजना ग्रामीण में आवेदन या लोन प्राप्त करने के लिए लाभार्थी अपने स्मार्ट फ़ोन की सहायता से आवेदन कर सकते हैं |
- सबसे पहले आवास मोबाइल एप्लीकेशन (AwaasApp) डाउनलोड कर लें|

- डाउनलोड और इनस्टॉल होने के बाद आप लॉगिन कर लीजिये
- अब आप आवेदन कर पाएंगे
प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) ऑनलाइन आवेदन,एप्लीकेशन फॉर्म 2020
शहरी क्षेत्र के लोग आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएँ
- वेबसाइट पर जाने के “Citizen Assessment” के लिंक पर जाकर किसी एक विकल्प को चुनें।
- अगर आप अभी किसी स्लम (गन्दी बस्ती) में रहते हैं तो “For Slum Dwellers” पर क्लिक करें अथवा “Benefit Under Other 3 Components” पर क्लिक करें।

- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन आपको ऐसी दिखाई देगी जैसे की नीचे दी गयी है।
- इस स्क्रीन पर आपको अपना आधार नंबर भरना है और “Check” पर क्लिक करना है।

- यदि आपका आधार नंबर सही है तो आपके सामने नीचे दिए गए फोटो के समान एक आवेदन पत्र खुलेगा जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी
- सबसे नीचे दिए गए “Submit / सुरक्षित” बटन पर क्लिक करना होगा। यदि आधार नंबर गलत है तो आप दोबारा सही आधार नंबर भरकर कोशिश करें।
- यदि आपके पास आधार नंबर ही नहीं है तो आप आवेदन नहीं कर पाएंगे।

- “Submit / सुरक्षित” बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन क्रमांक दिया जाएगा |
- जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं|
- इस आवेदन क्रमांक को कहीं भी लिख लें ताकि भविष्य में आप अपने आवेदन की स्थिति पता कर सकें।
मेरे प्यारे दोस्तों प्रधान मंत्री आवास योजना योजना से संबंधित यदि आपको कुछ पता नहीं चल रहा तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं|
4 Comments
Ha mako Awaass ki jarurat ham bahut Garib village rukunapur poshat bahuara thana Jamalpur gila mirzapur thsil Chunar paragana bhuili
ReplyDeleteHa mako Awaass ki jarurat ham bahut Garib village rukunapur poshat bahuara thana Jamalpur gila mirzapur thsil Chunar paragana bhuili
ReplyDeleteNice info
ReplyDeletevery nice information.
ReplyDelete