Header Ads Widget

New Best

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन|पीएम शहरी,ग्रामीण आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन,अप्‍लाई |Online Application Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi


प्यारे देशवासियों आप सभी को यह जानकर खुशी होगी कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपना घर का सपना पूरा किया है|प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब हर कोई अपना घर ले सकता है | प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन  करके आप अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं|
इस लेख में आपको बताएंगे कैसे मोदी आवास योजना के अंतर्गत घर के लिए आवेदन किया जाएगा |

प्रधानमंत्री आवास योजना |PMAY ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समझने से पहले प्रधान मंत्री आवास योजना की कुछ महत्वपूर्ण बातें आपको बता दें:
आवास योजना से संबंधित नई खबरें
  • सरकारी के साथ निजी मकानों को भी किया जाएगा प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल|विभिन्न आवास नीति के तहत बनने वाले आवास जैसे- प्राधिकरण, प्राइवेट बिल्डर्स, स्वयं की भूमि पर, सरकार भूमि पर बनने वाले आवास को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत शामिल किया जाएगा|इसके अतिरिक्त ईडब्ल्यूएस नीति के तहत बने आवास के लिए नीति को आकर्षक और प्रक्रिया को सरल करने पर बल दिया गया ताकि प्राइवेट बिल्डर्स भी इसमें शामिल हो सकें|

  • केन्द्र सरकार ने शहरी क्षेत्रों में आवास योजना के तहत सब्सिडी के दायरे वाले सस्ते आवास के लिए कार्पेट एरिया में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। मिडिल इनकम ग्रुप यानि एमआईजी-l और एमआईजी-ll कैटिगरी में घरों का कार्पेट एरिया बढ़ा दिया गया है। एमआईजी-l में एरिया 120 वर्गमीटर से बढ़ाकर 160 वर्गमीटर कर दिया गया है। वहीं, एमआईजी-ll में घरों का एरिया 150 वर्गमीटर से बढ़ाकर 200 वर्गमीटर कर दिया गया है। एमआईजी-l के अंतर्गत वे लोग आते हैं जिनकी सालाना इनकम 6 से 12 लाख है और एमआईजी-ll में 12 से 18 लाख तक कमाने वालों को घर के लिए लोन मिलता है।
ऐसे समझें
  • नियमों के मुताबिक जिसकी आय 6 लाख से 12 लाख रुपए है वो एमआईजी 1 कैटेगरी में आता है.
  • वहीं 12 लाख से 18 लाख रुपए तक की आय वाले लोग एमआईजी 2 कैटेगरी में आते हैं|
  • 20 साल के लोन पर एमआईजी 1 को ब्याज में 4 फीसदी और एमआईजी 2 को 3 फीसदी की सब्सिडी मिलती है|मतलब इसके तहत एमआईजी 1 को 2.35 लाख रुपए और एमआईजी 2 कैटेगरी को 2.3 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी|
  •  ये सब्सिडी पहली बार घर खरीदने वालों को मिलती है.ये दूसरी बार है जब सरकार ने इस स्कीम के तहत कारपेट एरिया में बदलाव किया है|
डिजिटल इंडिया मिशन देश को बदल रहा है। ऐसे में IT मंत्रालय और शहरी मंत्रालय की इस संयुक्त पहल के जरिए ज्यादा से ज्यादा शहरी गरीब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों के लिए आवेदन कर सकेंगे|
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) [PMAY] के अंतर्गत संबंधित शहरी स्थाानीय निकायों द्वारा नि:शुल्क ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मांग सर्वेक्षण किया जाता है। पात्र लाभार्थियों द्वारा स्वयं भी मंत्रालय की वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है ।
राज्यों/संघ राज्ये क्षेत्रों की सरकार द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी पंजीकरण की सुविधा नाममात्र की लागत रूपये 25/- (वस्तु एवं सेवा कर अतिरिक्त) पर उपलब्ध कराया जा रहा है l
सर्व साधारण को यह भी सूचित किया जाता है कि इस मंत्रालय ने PMAY ,आवास योजना शहरी के अंतर्गत किसी प्रकार का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी निजी संस्थान अथवा व्यनक्ति को धनराशि एकत्र करने हेतु प्राधिकृत नहीं किया है । 
प्रधान मंत्री आवास योजना के महत्वपूर्ण बिंदु:
  • सरकार अगले तीन वर्षों में ग्रामीण गरीबों के लिए 1 करोड़ पक्के (स्थायी) घरों का निर्माण करेगी।
  • वर्ष 2022 तक पूरे देश के ग्रामीण इलाकों में पीएमए-जी के तहत कुल 4 करोड़ घरों का निर्माण किया जाएगा।
  • इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की उम्मीद है।
  • यूनिट (घर) सहायता की लागत मध्य और राज्य सरकारों के बीच सादा क्षेत्रों में 60:40 और उत्तरी-पूर्वी और पहाड़ी राज्यों के लिए 90:10 के बीच साझा की जानी है।
2011 के सामाजिक-आर्थिक जाति की जनगणना से ली गई आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण घरों के लाभार्थियों का चयन किया जाएगा

प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

  • आवास योजना ग्रामीण में आवेदन या लोन प्राप्त करने के लिए लाभार्थी अपने स्मार्ट फ़ोन की सहायता से आवेदन कर सकते हैं |
  • सबसे पहले आवास मोबाइल एप्लीकेशन (AwaasApp) डाउनलोड कर लें|
  • डाउनलोड और इनस्टॉल होने के बाद आप लॉगिन कर लीजिये
  • अब आप आवेदन कर पाएंगे

प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) ऑनलाइन आवेदन,एप्लीकेशन फॉर्म 2020

शहरी क्षेत्र के लोग आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें
  •  सबसे पहले आधिकारिक  वेबसाइट pmaymis.gov.in  पर जाएँ
  •  वेबसाइट पर जाने के  Citizen Assessment के लिंक पर  जाकर किसी एक विकल्प को चुनें।
  • अगर आप अभी किसी स्लम (गन्दी बस्ती) में रहते हैं तो “For Slum Dwellers” पर क्लिक करें अथवा Benefit Under Other 3 Components पर क्लिक करें।
PMAY Apply Online Link

  •  इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन आपको ऐसी दिखाई देगी जैसे की नीचे दी गयी है।
  • इस स्क्रीन पर आपको अपना आधार नंबर भरना है और “Check” पर क्लिक करना है।
Check Aadhar Number Screen

  •  यदि आपका आधार नंबर सही है तो आपके सामने नीचे दिए गए फोटो के समान एक आवेदन पत्र खुलेगा जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी
  •  सबसे नीचे दिए गए “Submit / सुरक्षित” बटन पर क्लिक करना होगा। यदि आधार नंबर गलत है तो आप दोबारा सही आधार नंबर भरकर कोशिश करें।
  •  यदि आपके पास आधार नंबर ही नहीं है तो आप आवेदन नहीं कर पाएंगे।
PMAY Online Application Form
  •  “Submit / सुरक्षित” बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन क्रमांक दिया जाएगा |
  • जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं|
  • इस आवेदन क्रमांक को कहीं भी लिख लें ताकि भविष्य में आप अपने आवेदन की स्थिति पता कर सकें।
मेरे प्यारे दोस्तों  प्रधान मंत्री आवास योजना  योजना से संबंधित यदि आपको कुछ पता नहीं चल रहा तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं|

Post a Comment

4 Comments

  1. Ha mako Awaass ki jarurat ham bahut Garib village rukunapur poshat bahuara thana Jamalpur gila mirzapur thsil Chunar paragana bhuili

    ReplyDelete
  2. Ha mako Awaass ki jarurat ham bahut Garib village rukunapur poshat bahuara thana Jamalpur gila mirzapur thsil Chunar paragana bhuili

    ReplyDelete