Header Ads Widget

New Best

6/recent/ticker-posts

नया वोटर कार्ड कैसे बनाएं पूरी जानकारी देखों New Voter List Online Apply 2021

Voter ID Card कैसे बनाये – Voter ID Card के लिए कैसे Apply करे



अगर आप 18 साल के हो गए हैं तो आपको पहचान पत्र के लिए अप्लाई कर देना चाहिए क्योंकि पहचान पत्र होने के कई सारे फायदे है जैसे आप अपने पहचान पत्र से वोट डाल सकते हैं और आप आइडेंटिटी प्रूफ कर सकते हैं. आपको आपको बता दे कि वोटर आईडी कार्ड एक पहचान पत्र की तरह भी काम करता है.हम आपको बता दे कि यह चुनाव आयोग के द्वारा जारी किया जाता है. इस कार्ड को बनाने का मुख्य उद्देश्य पहचान और वोट डालना होता है. जब कोई व्यक्ति 18 साल का हो जाता है तो वह वोट देने के काबिल बन जाता है. ऐसे में उस व्यक्ति की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपना voter id card जल्द से जल्द बनवा ले और यदि कभी वोटिंग होती है तो व्यक्ति को वोटिंग में भी हिस्सा लेना चाहिए.

किसी भी चुनाव में एक वोट की भी काफी अहम भूमिका होती है इसलिए चुनाव आयोग भी नए voter id card बनाने के लिए जोर देता है जिससे चुनाव में ज्यादा ज्यादा लोग हिस्सा ले सके और लोगो के अनुसार उनकी सरकार बन सके. आधार कार्ड के आ जाने से लोग पहचान पत्र को भूल से गए हैं क्योंकि पहले जहां पहचान पत्र की जरुरत पड़ती थी वहां अब आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाने लगा है. ऐसे में पहचान पत्र को अब सिर्फ वोटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हालाकि अभी भी कई सरकारी काम में पहचान पत्र की जरुरत पड़ती है लेकिन अगर आपके पास पहचान पत्र नहीं तो आप इसके लिए online apply भी कर सकते हैं.

Voter id card बनाने के लिए क्या चाहिए

अगर आपके पास नीचे दिए दस्तावेज में कोई एक दस्तावेज है तो आप voter id card के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

राशन कार्ड

आधार कार्ड

पानी का बिल

बिजली का बिल

टेलीफोन का बिल

रेंट एग्रीमेंट

बर्थ सर्टिफिकेट

8वी या 10वी की मार्कशीट

 voter id card Online कैसे बनाये

इसके लिए आपको चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाना होगा जब आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे आपको नीचे दी गयी इमेज की तरह इसका होमपेज दिखाई देगा. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या जीमेल से एक खाता बनाना होता है क्योकि इसके बाद आप किसी का भी वोटर कार्ड बना सकते है.


एक खाता बनाने के बाद आपको Apply Online For Registration Of New Voter पर क्लिक करना है.


इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा यह एक फॉर्म होगा जिसमें आपको सही जानकारी भरनी है यह काफी बड़ा फॉर्म है जिसे हम कुछ स्टेप में बताने की कोशिश करेंगे.




सबसे पहले आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करना है आप जिस भी भाषा में फॉर्म भरना चाहते है उसे सेलेक्ट करे आप हिंदी या इंग्लिश में से किसी एक को चुन सकते हैं.

अब आपको अपना राज्य, जिला, विधान सभा/संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र सेलेक्ट करना है.

अगर आप पहचान पत्र के लिए पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो ‘पहली बार के मतदाता के रूप में’ सेलेक्ट करे.

यदि आप किसी असेंबली से ट्रांसफ़र करना चाहते हैं तो ‘अन्‍य सभा क्षेत्र से स्‍थानांतरण के कारण’ सेलेक्ट करे.



नाम के आगे आपको अपना नाम लिखना है बाएँ तरफ इंग्लिश में लिखना है जबकि दायें तरफ हिंदी में लिखना है.

अगर आपका कोई उपनाम है तो उपनाम लिखे इंग्लिश और हिंदी में.

आवेदक के नातेदार का नाम लिखे.

आवेदक के नातेदार का उपनाम लिखे.

नातेदार से आपका क्या रिश्ता है उसे सेलेक्ट करे.

अब आपको अपनी डेट ऑफ़ बर्थ सेलेक्ट करना है.

आवेदक के जेंडर में मेल या फीमेल सेलेक्ट करे.

वर्तमान पता, जिसका आवेदक मामूली तौर पर निवासी है




यहाँ आपको अपना पूरा पता लिखना है वर्तमान में आप जहां भी रहते हैं इस फॉर्म में उस पते को लिखना है.


ग्रह संख्या मतलब हाउस नंबर लिखे.

गली,क्षेत्र या स्‍थान का नाम लिखे.

शहर या ग्राम का नाम लिखे.

पोस्ट ऑफिस का नाम लिखे

पोस्ट ऑफिस के पिनकोड को लिखे.

राज्य सेलेक्ट करे.

जिला सेलेक्ट करे.

आवेदक का स्‍थायी पता


अगर आपका स्थायी पता दूसरा है तो उसे लिखे अगर एक ही एड्रेस है तो आप फॉर्म के ऊपर दाईं तरफ ‘उपर्युक्त के समान’ पर राईट क्लिक करे.


वैकल्‍पिक विशिष्‍टियां




अगर आप लाचार या अपंग है तो अपनी Disability के अनुसार बॉक्स पर टिक करे अगर कोई Disability नहीं है तो किसी भी बॉक्स पर टिक नहीं करे.

अगर आपकी कोई ईमेल आईडी है तो उसे लिखे नहीं है तो खाली छोड़ दे.

अपना मोबाइल नंबर लिखे.

सहायक दस्तावेज अपलोड करे




सबसे पहले आपको अपना पासपोर्ट साइज़ का फोटो अपलोड करना है.

आयु प्रमाण पत्र अपलोड करे इसके लिए आप पास जो भी डॉक्यूमेंट है उसे उपलोड करे और सामने उसके प्रकार को सेलेक्ट करे.

अब आपको अपना एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट अपलोड करना है इसके लिए आपके पास जो भी डॉक्यूमेंट है उसे अपलोड करे और सामने दिए बॉक्स में उसके नाम को सेलेक्ट करे.

घोषणा




अपने शहर या गाँव का नाम लिखे

अपना राज्य सेलेक्ट करे.

अपने जिले को सेलेक्ट करे.

अब अपनी डेट ऑफ़ बर्थ लिखे.

अगर आपका पहले से किसी दूसरे निर्वाचन-क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावली में अपना नाम है तो सबसे ऊपर वाले को टिक करे अगर आपका पहले से किसी दूसरे निर्वाचन-क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावली में नाम है या फिर था तो नीचे वाले को टिक करे.

स्थान में अपने जिले का नाम लिखे.

यहां तारीख लिखे अब यहाँ आपको उस तारीख को लिखना है जिस दिन आप इस फॉर्म को सबमिट कर रहे हैं.

आप अपना फॉर्म को चैक कर सकते है और बाद में सबमिट कर सकते है.


अंत में कैप्चा कोड भरकर submit पर क्लिक कर दे.

सबमिट पर क्लिक करते ही आपका पहचान पत्र के लिए आवेदन सक्सेसफुल हो जायेगा. इसके बाद चुनाव आयोग आपकी एप्लीकेशन की जाँच करेगा. इसमें कुछ दिन का समय लग सकता है जब आपका पहचान पत्र बन जायेगा तो यह पोस्ट ऑफिस के जरिये आपके घर पहुंचा दिया जायेगा.

Post a Comment

0 Comments