अगर आपने Voter ID Card (मतदाता पहचान पत्र) के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है या उसमें कोई अपडेट की है और अब आप उसका Status जानना चाहते हैं, तो आप भारतीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर Voter ID Status Check कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको Voter ID Status चेक करने का आसान तरीका बता रहे हैं। How to Check Voter ID Card Status in Hindi.
Voter ID Status कैसे चेक करें?
जहां Election Commission ऑनलाइन वोटर आईडी बनवाने की सेवा प्रदान करता है, वहीं वोटर आईडी स्टेटस चेक करने की सर्विस भी देता है। आप निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट NVSP पर Voter ID Application Status देख सकते हैं।
Voter ID Card अप्लाई करने के बाद आप उसका स्टेटस इस वेबसाइट में बताएं स्टम्स को फॉलो करके चेक कर सकते हैं।
Voter ID के लिए सफलतापूर्वक Application Submit करने के बाद आपको एक Tracking Reference ID दी जाती है। इसे आप अपनी Application का ऑनलाइन Status ट्रैक कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आप नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (NVSP) वेबसाइट nvsp.in पर जाएं।
Track Application Status ऑप्शन पर क्लिक करें।
Track Application Status
अपना Reference ID Number डालें।
अब Track Status बटन पर click करें।
Enter Reference ID
इसके बाद जो page open होगा, उसमे आपके नए वोटर आईडी कार्ड के स्टेटस की जानकारी होगी।
अब आपके Voter ID Card की Status आपके सामने होगी।
ये थे वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक करने के तरीके, इस तरह से आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक और ट्रैक कर सकते हैं।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
0 Comments